Tuesday, February 17, 2009

प्रेस

देख बुलावा
पंचतारा का
आती जान में जान
मुर्गा देख
मस्तिष्क है चलता
दारू देख जुबान
बिरयानी देखकर
लेखनी चलती
मेरी प्रेस महान ,,

संस्क्रती ---

संस्क्रती और
सभ्यता का
देश विदेश
हो रहा बखान
बेईमान कहलाते
मेरे देश में
जो देते हैं
जीवन दान ,,

Friday, February 13, 2009

वेलेंटाइन डे १४ फरवरी

वैलन्टाइन डे हमारा पर्व नहीं है यह विदेशी पर्व है पर ग्लोब्लाईजेसन के कारण आज सम्पूर्ण संसार एक हो गया है और प्रत्येक पर्व चाहे वो किसी भी देश से संबंधित क्यों ना हो ,किसी भी धर्म से संबंधित हो ,सभी देशवासी उसको मनाकर खुशियाँ तलाशने का प्रयत्न करते हैं ऐसा ही प्रयत्न हमारे देश का युवावर्ग भी कर रहा है ,यद्यपि प्रेम ,प्यार ,करना कोई बुरा नहीं है प्यार किसी से कोई भी कर सकता है यदपि प्रेम या प्यार करने की चीज नही है ये तो स्वाभाविक तोर पर हो जाता है ,प्रक्रति दत्त है ,ईश्वरीय वरदान है इसका आदर भी करना चाहिए कोई भी धर्म इसका विरोध नहीं करता ,पर कोई भी समाज जो सुसंस्क्र्त है इसके भोंडे प्रदर्शन को पसंद नहीं करता और जो कुछ आज के दिन १४ फरवरी को किया जाता है जेसे की लुकछिप कर मिलना ,माँ बाप की आंखों में धूल झोंककर ,किसी भी अनजान युवा के साथ प्रेमालाप करना तो हमारे संस्कारों की बलि देना है ,हिंदू धर्म का कोई भी गैरत मंद भाई बाप इस सब को पसंद नहीं करता ,और जो लोग उसको बढावा दे रहे है वो ख़ुद भी दूसरों की बहन बेटी के साथ तो वेलेंटाइन डे के नाम पर गुलछर्रे उडाना पसंद करते हैं पर जब यही काम उनकी बहन बेटियों के साथ होता है तो वो उसे पसंद ना कर मरने मिटने को तेयार हो जाते हैं

Tuesday, February 10, 2009

भारत रत्न से नवाजे गए भीमसेन जोशी

८७ वर्षीय सुप्रसिद्ध शास्त्रीय गायक पंडित भीमसेन जोशी को १० -२- ०९ को देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न से नवाजा गया ,यह सम्मान उनको उनके घर जाकर दिया गया क्योंकि जीवन के इस अन्तिम पड़ाव में वो इस सम्मान को प्राप्त करने आने में असमर्थ थे ,इस वक्त उनका शरीर इतना जर्जर हो चुका है की वो इस रत्न को पाने का किसी भी प्रकार से लुत्फ़ नहीं उठा सकते और नाही किसी के साथ सही प्रकार से सेलिब्रेट कर सकते ,बाहर वालों को तो छोडिये घर वालों के साथ सेलिब्रेट करने में भी असमर्थ हैं ,यदि यही भारत रत्न पुरस्कार या सम्मान जोशी जी को आज से दस वर्ष पूर्व मिल जाता तो शायद इसका और इससे मिलने वाले लाभ का कुछ तो फायदा उठा ही लेते ,पर मेरे भारत में तो ऐसे सम्मान अन्तिम समय में ही दिए जाते हैं