Tuesday, February 10, 2009

भारत रत्न से नवाजे गए भीमसेन जोशी

८७ वर्षीय सुप्रसिद्ध शास्त्रीय गायक पंडित भीमसेन जोशी को १० -२- ०९ को देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न से नवाजा गया ,यह सम्मान उनको उनके घर जाकर दिया गया क्योंकि जीवन के इस अन्तिम पड़ाव में वो इस सम्मान को प्राप्त करने आने में असमर्थ थे ,इस वक्त उनका शरीर इतना जर्जर हो चुका है की वो इस रत्न को पाने का किसी भी प्रकार से लुत्फ़ नहीं उठा सकते और नाही किसी के साथ सही प्रकार से सेलिब्रेट कर सकते ,बाहर वालों को तो छोडिये घर वालों के साथ सेलिब्रेट करने में भी असमर्थ हैं ,यदि यही भारत रत्न पुरस्कार या सम्मान जोशी जी को आज से दस वर्ष पूर्व मिल जाता तो शायद इसका और इससे मिलने वाले लाभ का कुछ तो फायदा उठा ही लेते ,पर मेरे भारत में तो ऐसे सम्मान अन्तिम समय में ही दिए जाते हैं

No comments: