कभी कोई गुलाब के पुष्प को
कोट के बटन पे लगा लेता है
तो कोई उसे गमले में लगाकर
ड्राइंग रूम में सजा लेता है ,
तो कोई उसे अपने हाथ से
इष्ट के पगों में चढ़ा देता है
या भक्त गुलाब की माला बना
प्रभू की ग्रीवा में पहिना देता है ,
तो कोई गुलाब का अर्क निकाल
अपने नयनों में लगा लेता है
तो कोई गुल कंद बना खा लेता है
वाट पित्त व्याधि को भगा देता है
पर गुलाब को कोई फर्क नहीं पड़ता
उसका काम मात्र भला करना होता है |
कोट के बटन पे लगा लेता है
तो कोई उसे गमले में लगाकर
ड्राइंग रूम में सजा लेता है ,
तो कोई उसे अपने हाथ से
इष्ट के पगों में चढ़ा देता है
या भक्त गुलाब की माला बना
प्रभू की ग्रीवा में पहिना देता है ,
तो कोई गुलाब का अर्क निकाल
अपने नयनों में लगा लेता है
तो कोई गुल कंद बना खा लेता है
वाट पित्त व्याधि को भगा देता है
पर गुलाब को कोई फर्क नहीं पड़ता
उसका काम मात्र भला करना होता है |
No comments:
Post a Comment