Thursday, July 19, 2018

AVISHWAS PRSTAV

अविश्वास प्रस्ताव  १९\७\१८ 


पिछले ४ वर्ष ३ माह में आदरणीय मोदी जी ने ९०० जनसभाएं देश में की हैं भाजपा के समर्थन में ,और मात्र १ दिन ही  सदन में आये थे, तो कल १९ \७ \१८ को  सदन में अविश्वास  प्रस्ताव पर बुलाने का ,और सांसदों के सवालों का जवाब देने का मुख्य अभिप्राय है ,क्योंकि जनसभाओं में तो वो बोलते हैं और जनता सुनती है ,जवाब तो कोई पूछ नहीं सकता इसके कारण देश की जनता खुद को लुटा महसूस कर रही थी ,
जिसके लिए भाजपाई हो हल्ला कर रहे हैं देश में तूफ़ान उठा रखा है क्या मोदी नई जवाब देने से डरते हैं या फिर उनकी सर्कार की पोल खुल जाएगी | 

No comments: