आरक्षण
आरक्षण देने का मतलब किसी भी जाति या व्यक्ति को भिखारी बनाकर खुद के लिए इस्तेमाल करना है
और जीवन भर उसे और उसकी सम्पूर्ण जाति को भिखारी बनाना है ,
पिछले ७० साल से कांग्रेस भीं आरक्षण दे देकर दलितों को भिखारी बना रही थी
और अब वही काम मोदी जी कर रहे हैं
वार्ना आंबेडकर साहब जी ने तो इनको मात्र १० साल के लिए आरक्षण की सिफारिश की थी
No comments:
Post a Comment