उसके बाद बड़ा किसी की सिफारिस से दिल्ली के सचिव R N SHRMA से मिला ,थोड़ी सी जान पहिचान करने के बाद ,और बड़े किसके द्वारा उनके पास भेजा गया आदि पूछकर उन्होंने काम के बारे में पूछा तो बड़े ने बताया की सिग्नेचर बदलवाने के काम के बारे में बताया की किस प्रकार उसके भाई ने अपने किये सिग्नोर F S L से बदलवाए तो उन्होंने स्वीकारा की या काम शास्त्री जी की सिफारिस पर उनके द्वारा ही कराया गया था ,और तभी उन्होंने बड़े के सामने ही F SL के तत्कालीन डायरेक्टर MR गोयल से फोन पर बात की और समस्या का समाधान पूछा ,पर उन्होंने उस वक्त ये कहकर मना कर दिया की अगर हम एक रिपोर्ट को ठीक करेंगे तो हमारे ऊपर सम्पूर्ण ब्लेम आएगा इसलिए वो माफ़ी चाहते हैं ,मना हो जाने के बाद ही उन्होंने बताया की आपका भाई तो केंद्रीय ग्रह मंत्री MR P CHIDMBRAM के पास भी जा चूका है और शायद वहां से एक पत्र E O W को इशू भी हो चूका है यदि आपने गिरफ्तारी से बचना है तो एक या दो दिन में मिल लो ,और उसके बाद बड़े ने पत्र वगैराह तैयार करके तीसरे दिन मिलने जाना था ,परन्तु तभी तीसरे दिन सुबह संजीव त्यागी I O पूरे लव लश्कर यानि की १५ १६ सिपाहियों सहित गिरफ्तार करने आ गए .सुबह का ७ बजे का समय था बड़ा सोकर ही उठा थातो बड़े ने पूछा की इतने पुलिस वाले लाने क्या जरूरत थी तो उसने बताया कि आपके भाई ने कहा था की तुम क्षेत्र के बहुत बड़े बदमाश हो ,और गुंडे भी पाल रखे हैं कही आपके ऊपर हमला ना कर दें इसलिए पुलिस फ़ोर्स लेकर जाना
फिर बड़े ने I O से बात की तो उसने कहा की E O W उसको गिरफ्तार करना नहीं चाहती थी पर तुम्हारे भाई के द्वारा ग्रह मंत्री के पत्र के कारण मजबूरी में आपको उठाना पड़ रहा है और बोला की हम मजबूर हैं यदि आपको नहीं उठाया तो E O W के स्टाफ पर परेशानी आ जाएगी हलाकि हम सब और D CP OR A C P सभी जानते है कि ये मकान आपका ही है और आपपर झूठा केस जबरजस्ती बनवाया जा रहा है पर हमारी सरकार के सामने नहीं चल सकती इसलिए आप गिरफ्तारी हेतु तैयार हो जाओजिस वक्त बड़े ने गिरफ्तारी दी उस वक्त उसका भाई पड़ोसियों के घरों की काल बेल्ल बजकर बुला रहा था की देखो चौहान साहब गिरफ्तार हो रहे हैं ,परन्तु कोई भी उसके बुलाने पर नहीं आया क्योँकि वो सभी बड़े को भली भांति जानते थे इस को भी ,
इसके बाद चाय पानी पीने के बाद बड़ा खुद ही पुलिस की गाड़ी में जाकर बैठ गया और बाकी सभी पुलिस वाले चले गए और पुलिस बड़े वाले को लेकर पहले थाना रानी बाग़ ले गई वहां पर एक एप्लीकेशन पूरे ब्यौरे की बड़े से लिखवाई और उसके बाद उसेमेडिकल हेतु महाबीर अस्पताल ले जाया गया जहाँ उनका मेडिकल हुआ ,उसके बाद थाना अशोक विहार ले गए ,वहां उन्होंने उनका डोसियर तैयार करवाया और फिर ले गए रोहिणी कोर्ट वहां अश्विनी कुमार इस दी एम के सामने पेश किया और वहां पहले ही बड़े के भाई ने ४ वकील खड़े कर रखे थे और बड़े के भी २ वकील थे जिन्होंने अश्विनी कुमार जी से बहुत कुछ कहा पर उसने अनसुनी कर के रोहिणी जेल भेजने का आर्डर कर दिया ,और अब शाम के ५ बज चुके थे तो I O संजीव त्यागी बड़े को अपनी ही गाडी से जेल ले गया और छोड़कर अपने घर चला गया |
फिर बड़े ने I O से बात की तो उसने कहा की E O W उसको गिरफ्तार करना नहीं चाहती थी पर तुम्हारे भाई के द्वारा ग्रह मंत्री के पत्र के कारण मजबूरी में आपको उठाना पड़ रहा है और बोला की हम मजबूर हैं यदि आपको नहीं उठाया तो E O W के स्टाफ पर परेशानी आ जाएगी हलाकि हम सब और D CP OR A C P सभी जानते है कि ये मकान आपका ही है और आपपर झूठा केस जबरजस्ती बनवाया जा रहा है पर हमारी सरकार के सामने नहीं चल सकती इसलिए आप गिरफ्तारी हेतु तैयार हो जाओजिस वक्त बड़े ने गिरफ्तारी दी उस वक्त उसका भाई पड़ोसियों के घरों की काल बेल्ल बजकर बुला रहा था की देखो चौहान साहब गिरफ्तार हो रहे हैं ,परन्तु कोई भी उसके बुलाने पर नहीं आया क्योँकि वो सभी बड़े को भली भांति जानते थे इस को भी ,
इसके बाद चाय पानी पीने के बाद बड़ा खुद ही पुलिस की गाड़ी में जाकर बैठ गया और बाकी सभी पुलिस वाले चले गए और पुलिस बड़े वाले को लेकर पहले थाना रानी बाग़ ले गई वहां पर एक एप्लीकेशन पूरे ब्यौरे की बड़े से लिखवाई और उसके बाद उसेमेडिकल हेतु महाबीर अस्पताल ले जाया गया जहाँ उनका मेडिकल हुआ ,उसके बाद थाना अशोक विहार ले गए ,वहां उन्होंने उनका डोसियर तैयार करवाया और फिर ले गए रोहिणी कोर्ट वहां अश्विनी कुमार इस दी एम के सामने पेश किया और वहां पहले ही बड़े के भाई ने ४ वकील खड़े कर रखे थे और बड़े के भी २ वकील थे जिन्होंने अश्विनी कुमार जी से बहुत कुछ कहा पर उसने अनसुनी कर के रोहिणी जेल भेजने का आर्डर कर दिया ,और अब शाम के ५ बज चुके थे तो I O संजीव त्यागी बड़े को अपनी ही गाडी से जेल ले गया और छोड़कर अपने घर चला गया |
No comments:
Post a Comment