Saturday, April 14, 2018


कृपया वोट का ठीक इस्तेमाल करें

मेरे प्यारे देशवासियो भाजपा पार्टी को वोट देने का मतलब है कि ,आप अगले ५ साल के लिए खुदकशी कर रहे हो,और देश को दिवालियेपन  के कगार पर ले जा रहे हो ,क्योँकि पिछले ४ साल में देश का धन स्वाहा  ,रोजगार स्वाहा ,कृषि उत्पादन स्वाहा , आजादी स्वाहा ,संस्कृति स्वाहा ,मनोवृति स्वाहा ,लोकतंत्र स्वाहा ,सर्वस्व स्वाहा ,
यदि बोलबाला है तो अशांति का ,बदला लेने की प्रवृति का ,जुमले बाजी का ,नित नै नै छोड़ने का ,व्यक्ति से व्यक्ति को लड़ाने का , प्रलोभन देने का ,बलात्कारों का ,गाय माता के नाम पर मारा मारी ,मंदिर ,मस्जिद का ,
विदेशी संस्कृति का ,अंध भक्ति का ,वैमन्सयता का ,आरोप प्रत्यारोपों का ,एक दूसरी पार्टी पर अनर्गल छीटाकशी का ,किसी को हप्पू और किसी को पप्पू कहकर नामकरण संस्कार करने का ,और पिछली सभी सरकारों की आलोचना का | 

No comments: