ये सब क्या है
१५५४ करोड़ पिछले २ साल में यानी कि २०१६ / १७ और २०१७ / १८ में देश और विदेशों से भाजपा को चंदा मिला है ,भाइयो सोचो ये चंदा किस्से और क्योँ आया होगा ,मुझे तो लगता है" यहाँ का पैसा वहां और वहां से पैसा यहाँ " एक ट्रांसफर एंट्री है ,और भी उस भाजपा को जिसे आज से ५ साल पहले कोई १० रूपये का चन्दा भी नहीं देता था ,
चंदे के मामले में कांग्रेस आज इनसे बहुत पिछड़ गई आखिर क्योँ ? ये भी सोचने का विषय है
कम्युनिस्ट को मिला कुल २ करोड़ का चंदा ,
जो भाजपा के एक दिन का खर्चा है ,जी हाँ आजकल एक दिन में भाजपा अपने ऊपर २ करोड़ प्रीतिदिन खर्चा करती है ,सबसे अमीर पार्टी है देश की ,वर्तमान में
और जब उजागर होना का भय हुआ तो क्षणों में कानून बना दिया मोदी सर्कार ने ,अब किसी से भी कितना चन्दा ले लो, मंगवा लो , कोई पूछताछ नहीं होगी ,
कहाँ मोदी सर्कार ने पिछले वर्ष ही थोड़े से चंदे के लिए आप पार्टी की खाल में भूसा तक भरवा दिया था
खाओ माल हराम का लियो राम का नाम,
No comments:
Post a Comment