Saturday, April 14, 2018

KYA HOGA AISE DESH KA


ऐसे देश का क्या होगा

जिस देश में युवा रोजगार पाने हेतु एड़ियां रगड़ रहे हैं
 दिन भर डिग्रियां बगल में दबा सड़को पर विचरण कर रहे हैं ,
जिस देश का किसान आधे पेट रहकर जमीन से लड़ रहे हैं
अपने पसीने की कीमत पूरी ना पा ,अपने भाग्य को कोष रहे हैं ,
उसी देश के नेता  मस्त होकर उलटे उलटे भाषण दे रहे हैं
पी एम् की कुर्सी छीनने हेतु शालीनता भूल, कुर कुरों जैसे लड़ रहे हैं |

No comments: