मैं लगभग ५० गायें माता दान करना चाहता हूँ ,जिसके हेतु ,
सम्पूर्ण देश के पंडितों ,भाजपाइयों , गाय पालकों ,और सभी धार्मिक प्रवृति के जनों से आग्रह करता हूँ कि यदि वो दान स्वरूप गाय माताओं को पालने और दूध पीने हेतु लेना चाहते हैं तो सम्पर्क करें ,शर्त ये ये है कि किसी भी हालात में गाय माता वधशाला नहीं जाएंगे ,जिसके हेतु शपथ पत्र देना होगा
सम्पर्क स्थल बी ३२२ सरस्वती विहार दिल्ली
No comments:
Post a Comment