Monday, September 24, 2018

MODI JI K TENURE ME 5 KAROD LOG AMEER BANE




मोदी जी ने  कल अपने भाषण में कहा  पिछले  ४ साल ६ महीने में, ५ करोड़ गरीब लोग अमीर हो गए ,
मान लेते हैं ,परन्तु ये तो बताओ कि वो हैं कहाँ ?
अम्बानी की इंडस्ट्री में हैं
या अडानी की अथवा बाबा रामदेव की
या अमित शाह के बेटे अजय शाह की इंडस्ट्री में
या फिर मीट निर्यातक कुरैशी की या फिर और भी आपके जॉइंट वेंचर हैं, उनमे हैं
हमको भी तो मिलवाओ   

No comments: