Saturday, April 14, 2018

KYA HOGA AISE DESH KA


ऐसे देश का क्या होगा

जिस देश में युवा रोजगार पाने हेतु एड़ियां रगड़ रहे हैं
 दिन भर डिग्रियां बगल में दबा सड़को पर विचरण कर रहे हैं ,
जिस देश का किसान आधे पेट रहकर जमीन से लड़ रहे हैं
अपने पसीने की कीमत पूरी ना पा ,अपने भाग्य को कोष रहे हैं ,
उसी देश के नेता  मस्त होकर उलटे उलटे भाषण दे रहे हैं
पी एम् की कुर्सी छीनने हेतु शालीनता भूल, कुर कुरों जैसे लड़ रहे हैं |


कृपया वोट का ठीक इस्तेमाल करें

मेरे प्यारे देशवासियो भाजपा पार्टी को वोट देने का मतलब है कि ,आप अगले ५ साल के लिए खुदकशी कर रहे हो,और देश को दिवालियेपन  के कगार पर ले जा रहे हो ,क्योँकि पिछले ४ साल में देश का धन स्वाहा  ,रोजगार स्वाहा ,कृषि उत्पादन स्वाहा , आजादी स्वाहा ,संस्कृति स्वाहा ,मनोवृति स्वाहा ,लोकतंत्र स्वाहा ,सर्वस्व स्वाहा ,
यदि बोलबाला है तो अशांति का ,बदला लेने की प्रवृति का ,जुमले बाजी का ,नित नै नै छोड़ने का ,व्यक्ति से व्यक्ति को लड़ाने का , प्रलोभन देने का ,बलात्कारों का ,गाय माता के नाम पर मारा मारी ,मंदिर ,मस्जिद का ,
विदेशी संस्कृति का ,अंध भक्ति का ,वैमन्सयता का ,आरोप प्रत्यारोपों का ,एक दूसरी पार्टी पर अनर्गल छीटाकशी का ,किसी को हप्पू और किसी को पप्पू कहकर नामकरण संस्कार करने का ,और पिछली सभी सरकारों की आलोचना का | 

Thursday, April 12, 2018

PARTY FUND


ये सब क्या है
१५५४ करोड़ पिछले २ साल में यानी कि  २०१६ / १७ और २०१७ / १८ में  देश और विदेशों से भाजपा को चंदा  मिला है ,भाइयो सोचो ये चंदा किस्से और क्योँ आया होगा ,मुझे तो लगता है" यहाँ का पैसा वहां और वहां से  पैसा यहाँ " एक ट्रांसफर एंट्री है ,और भी उस भाजपा को जिसे आज से ५ साल पहले कोई १० रूपये का चन्दा भी नहीं देता था ,
चंदे के मामले में कांग्रेस आज इनसे बहुत पिछड़ गई आखिर क्योँ ? ये भी सोचने का विषय है
कम्युनिस्ट को मिला कुल २ करोड़ का चंदा ,
जो भाजपा के एक दिन का खर्चा है ,जी हाँ आजकल एक दिन में भाजपा अपने ऊपर २ करोड़ प्रीतिदिन खर्चा करती है ,सबसे अमीर पार्टी है देश की ,वर्तमान में
और जब उजागर होना का भय हुआ तो क्षणों में कानून बना दिया मोदी सर्कार ने ,अब किसी से भी कितना चन्दा ले लो, मंगवा लो , कोई पूछताछ नहीं होगी ,
कहाँ मोदी सर्कार ने पिछले वर्ष ही थोड़े से चंदे के लिए आप पार्टी की खाल में भूसा तक भरवा दिया था
खाओ माल हराम का लियो राम का नाम,