Saturday, May 20, 2017

g s t

जी एस टी
जी हाँ, ये ही, जी एस टी २०१९ के चुनावों में भाजपा को खा जायेगी
क्योँकि हमारे देश की जनता इतनी सजग भी नहीं है की वो प्रत्यक्ष कर देने के लिए उत्साहित है या देने में आनाकानी नहीं करेगी ,वैसे भी देश की ४० करोड़ जनता भूखी या आधी भूखी है तो वो एक साथ १२,   १ ८ , या  २ ८ % टैक्स कैसे देगी जब की आज देश में पढ़े लिखे लोग भी ५% डी वैट देने में संकोच करते हैं तो वो इतना ज्यादा टैक्स नहीं दे सकती
हाँ अप्रत्यक्ष ( indirect ) टैक्स चाहे कितना ही वसूल लो क्योँकि उसे पता ही नहीं चलता की जो सामान वो खरीद रहे हैं उसपर पहले कितना और कहाँ कहांपर टैक्स लगा है परन्तु आँखों देखि वो मक्खी नहीं खा पाएंगे
अभी तो वो १०० रुपया की शर्त को १०५ में खरीदने को तैयार नहीं होता तो वो १ ० ० रस की शर्त १ १ ८ में कैसे खरीदेगा ,इसी प्रकार सभी सामानो ,वस्तुओं पर टैक्स लगेगा जो उसे बर्दास्त नहीं होगा ,इस प्रकार व्यापारियों को छोड़कर और कुछ छोटे व्यापारी भी और सम्पूर्ण जनता भाजपा के विरुद्ध हो जाएगी जिसका कारण बनेगा भाजपा की २०१९ में बुरी तरह से हार
यदि e v m का प्रयोग ना हुआ तो | 

No comments: